रंका: रंका समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डा0 की उपस्थित नही रहने से रंका प्रखंड के ग्रामीण परेशान है । बतातें चलें कि रंका समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी राशिष चैधरी के लापरवाहि के कारण यहां के लोग परेशान होकर रंका गढ़वा विधायक सतेन्द्र नाथ तिवारी मुलाकत कर रंका समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जानकरी दिया ।
लोगों ने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे एक भी दवा उपलब्ध नही है । और डा0 समय से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नही आतें है । दुर दराज से आये बांदु चुतरू से आये मरिज ने बतायी कि एक घंटे से हम लोग डा0 का इंतजार कर रहें है । गार्ड के द्वारा हम लोगों को हमेशा कहा जा रहा है कि डाक्टर आ रहें है पर अभी तक डाक्टर नही आयें है जिस से हम लोगों का हालत और खराब हो रही है । इस संबंध में श्री विधायक ने कहा कि इस समस्या का सीविलसर्जन से मिलकर रंका की समस्या से अवगत कराउगा ।
36 total views, no views today