रेहला (पलामू) : गढ़वा रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पच्छिम केविन के नजदीक पोल संख्या 319/33 के पास एक युवक की मौत मालगाड़ी ट्रेन के चपेट में आने से हो गयी.घटना गुरुवार शुबह की है.मृतक की पहचान रेहला थाना क्षेत्र के उरसुला गांव निवासी कृष्णा पासवान के बेटे सरोज कुमार पासवान (16) के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार सरोज रत को ही घर से कही जाने के लिए निकला था.सुबह रेल पटरी पार करने के दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया.जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.राजकीय रेल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेज दी है.
122 total views, 1 views today