रंका । गढ़वा । रंका विश्व हिंदू परिषद के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के द्वारा भगवान राम जानकी हनुमान जामवंत अंगद सहित शंख के धोनी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा रंका ठाकुरबाड़ी मंदिर से प्रारंभ कर रंका चेक नाका रंका थाना मोड़ तक यह शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में भगवान राम की जय कार से रंका पंचायत मुंजमन हो रहा था । यह शोभा यात्रा में लोग भगवान का मंदिर बनने के लेकर खुशी से भगवान का जयकारा मना झूम रहे थे । इस शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिन्हा, बीस सूत्री अध्यक्ष कमलेश नंदन सिन्हा, उत्तरी जिला पार्षद मुरारी यादव, सांसद प्रतिनिधि सुनील माली, द्वारिका मेहता आदि काफी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में उपस्थित थे।
58 total views, 1 views today
Latest posts by Talaash TV Palamu.. (see all)
- पंडवा । पलामू । गलियां जगमगाई - 07/03/2021
- मझिआंव । गढ़वा । घनी आबादी के बीच हैवी क्रशर प्लांट लगाकर स्थानीय जनजीवन के साथ खिलवाड़ - 07/03/2021
- लातेहार । जिला स्तरीय बैठक में लिया निर्णय - 07/03/2021