नावा बाजार। पलामू। नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत ग्राम रबदा में राम प्रसाद राम सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक की जीवन संगिनी परिनिर्मित देवंती देवी का 15वी स्मृति दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग तथा गाँव के भारी संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चों ने भाग लिए।
कार्यक्रम का शुरुआत राम प्रसाद राम द्वारा दीप प्रज्वलित कर कीया गया। राजेन्द्र राम के द्वारा बुद्ध वंदना भीम वंदना त्रिशरण तथा पंचशील का पाठ किया गया ।
मंच संचालन मनदीप बौद्ध किये । इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में लखन मेहता, चंद्रधन मेहता , राजेन्द्र मेहता दीपनारायण राम, रामखेलावन राम, डॉ0 बिरेन्द्र कुमार, गणेश रवि , पंकज देसाई, जुगल पाल आदि वक्तावों ने अपने अपने संबोधन में बोले कि पिछले हजारो हजार वर्षों से बहुजन समाज मनुवादी ब्यवस्था के बोझ से दबा हुआ है। और समाज आर्थिक समाजिक छुआछूत ऊंच नीच का दंश झेल रहा है। इससे निकलने का एक ही रास्ता है, वो रास्ता है तथागत बुद्ध बाबा साहेब अंबेडकर संत कबीर और संत रविदास के विचारों को अपनाना , इसलिए अपने महापुरुषों के बिचार को जन जन तक फैलाने की जरूरत है। अंतिम वक्ता के रूप में राम प्रसाद राम अपने बिचार रखते हुए कहा कि अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किये और सभा की समाप्ति की घोषणा किये।
58 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV..... (see all)
- गढ़वा | सृजन साहित्यिक मंचगढ़वाकी बैठक संपन्न - 07/03/2021
- गढ़वा।रामदुलारी होटल गढ़वा में सामाजिक परिवर्तन केंद्र के तत्वावधान में गढ़वा जिला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के जातीय एवं सामाजिक संगठनों की कार्यशाला - 07/03/2021
- गढ़वा।लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से लायन डॉक्टर अशोक कुमार द्वारा ओरो डेंटल क्लिनिक मदरसा रोड में मधुमेह, भार, रक्तचाप एवं हृदयगति जांच शिविर लगाया गया - 07/03/2021