मझिआंव से सूरज प्रकाश की रिपोर्ट
मझिआंव । गढ़वा । मकर संक्रांति के अवसर पर पलामू जिले के भीम चूल्हा मेला देखने गये। तीन युवक वापसी में उंटारी रोड के समीप भदुमा गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद ही सूचना मिलने पर पहुंचे उंटारी रोड थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने तीनों घायलों को लेकर मझिआंव रेफरल अस्पताल आये। जहां पर उपस्थित डॉ वीर प्रताप सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया. तीनो घायलों की पहचान मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नं 5 स्थित भंडारी टोला निवासी उमाशंकर प्रसाद के 18वर्षीय पुत्र अमन कुमार, ध्रुप राम के 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार एवं अखिलेश राम के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई.
प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन तीनो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि तीनों युवक मकर संक्रांति के अवसर पर मोहमदगंज थाना क्षेत्र के भीम चूल्हा मेला देखने गये थे। और वापसी में युवकों ने भदुमा गांव में एक टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दी. और गंभीर रूप से घायल हो गए.
54 total views, 2 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021