चिनिया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट
चिनिया । गढ़वा । चिनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित चिनिया स्वास्थ्य केंद्र में नव पदस्थापित चिकित्सक डॉ अशोक बाखला का स्वागत पूर्व में पदस्थापित चिकित्सक डॉक्टर असजद अंसारी व डॉ कुलदीप चौधरी ने बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ आसजद अंसारी ने कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र चिनिया में पूर्व में चिकित्सक व चिकित्सक कर्मियों की भारी कमी थी। जिससे यहां के आम लोगों को इलाज हेतु काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। परंतु अब इस अस्पताल में तीन चिकित्सक हो गए हैं। साथ ही फार्मासिस्ट व एक लैब टेक्नीशियन एक एएनएम अब जो है धीरे-धीरे अस्पताल पटरी पर आएगा। वहां मरीजों का बेहतर सुविधा मिलेगा वह इलाज होगा यहां की कमियों को धीरे-धीरे सुधार किया जाएगा। और कोशिश किया जाएगा कि अच्छा से अच्छा इलाज आम लोगों को मिल सके।
बताते चलें कि पूर्व मे इस अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं थे सिर्फ एएनएम के सहारे अस्पताल चलता था। जिससे यहां के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब यहां चिकित्सक के आ जाने से आम लोग काफी खुशी देखा जा रहा हैं। तथा मरीजों को सुविधा भी मिल रही है। कुछ दिन पहले ही डॉक्टर असजद ने अपना योगदान दिया था। अब डॉक्टर अशोक कुमार के योगदान हो जाने से लोगों को इलाज हेतु और सुविधा मिलेगी। इस मौके पर चिनिया समाजसेवी फरीद खान, डॉक्टर फुल देव चौधरी, फार्मासिस्ट डॉक्टर वेंकटेश्वर नारायण, एएनएम सुमन खेस, उपेंद्र प्रसाद मौजूद थे।
29 total views, 3 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021