मेदिनीनगर | पलामू | एमके डीएवी स्कूल के प्रांगण में महान दार्शनिक और विश्व में भारत के अध्यात्म का डंका बजाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार उपाध्याय ने उनकी तस्वीर के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलित किया तथा उनके विचार एवं जीवन दोनों को हमारे लिये प्रेरणादायी बताया।मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी शिक्षक उपस्थित थे।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं में चरणबद्ध तरीके से नामांकन का कार्य चल रहा है।उन्होंने आगे बताया कि सरकार के सुरक्षा निर्देशों के आलोक में दसवीं तथा बारहवीं के पचास प्रतिशत छात्र-छात्राओं को उनके पlलकों के लिखित सहमति के आधार पर ऑड-इवन फॉर्मूले के तहत बुलाया जा रहा है।दसवीं एवं बारहवीं की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाएँ एक ही समय पर सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं।
15 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV..... (see all)
- नावा बाजार। पलामू। सेवानिवृत्त अवर निरीक्षक रामप्रसाद राम की संगिनी देवंती देवी का 15 स्मृति दिवस मनाया गया - 22/01/2021
- पंडवा । पलामू । कोल् माइंस को अपनी जमीन औने -पौने दाम पर न बेचे : राणा सिंह चौहान - 22/01/2021
- मेदिनीनगर | पलामू | सखी वन स्टॉप सेंटर को लेकर भारत सरकार द्वारा आयोजित की गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - 22/01/2021