केतार से इम्तेयाज आलम की रिपोर्ट
केतार । गढ़वा । केतार प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत सचिवालय के प्रांगण में जागृति युवा सेना परिषद के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी का 125 वा जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शरुआत स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राजमोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने युवाओं को उनके दी हुई आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दिया।
साथ ही युवाओ से इस युवा दिवस के अवसर पर युवाओ को नशामुक्त समाज का निर्माण करने की बात कहा।गौरतलब है कि आज 12 जनवरी 1863के दिन मध्यम परिवार में स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था।स्वामी विवेकानंद जी को युवाओ के आदर्श थे। भारतीय जन के लिए विशेषकर उनका दी हुई नारा “उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति होने तक मत रुको”को आदर्श मानकर आज के युवा पीढ़ी उन्ही से प्रेरणा मानकर समाज मे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते है।तथा युवाओ में एकता बना रहे।जिसमें सैकड़ों युवा उपस्थित थे। इस मौके पर बलिगढ़ पंचायत मुखिया चम्पा देवी,युवा जागृति के प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव,सचिव आकाश यादव,कोषाध्यक्ष अरुण यादव,सूचना मंत्री मनीष गुप्ता,जयंत विश्वकर्मा, राजेश्वर गुरुजी,मनोरंजन गुप्ता,जितेंद्र विश्वकर्मा,मुन्ना पाल, मुकेश पाल,रवि शंकर गुप्ता सहित केतार प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों युवा साथी उपस्थित थे।
20 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021