
कांडी से अरुण कुमार चौबे
कांडी। गढ़वा। हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डूमरसोता पंचायत में सोमवार की रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया पर्याप्त जानकारी के अनुसार डूमरसोता पंचायत में सोमवार की रात ( एक ही रात में) चोरों ने दो घरों में ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने डूमरसोता निवासी शिवकुमार मेहता पिता स्व विशुनदेव मेहता व सतेन्द्र मेहता के घर पर चोरी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने जब शिवकुमार मेहता के घर का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सुचना भतीजा सुजीत मेहता को दिया। सुजीत मेहता ने उक्त मामले की जानकारी चौकीदार जयराम सहित हरिहरपुर ओपी को दिया। मामले की जानकारी मिलते ही हरिहरपुर ओपी से एएसआई उस्मान खान अपने दल बल के साथ स्थल पर जाकर मामले की जानकारी लिया। जानकारी लेने के बाद यह पता चला कि दोनों घरों में घर के कोई भी सदस्य नही थे सभी सदस्य रायबचरा में रहते थे। एएसआई उस्मान खान ने जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर चोरो के द्वारा ताला तोड़कर समान को बिखेरा गया है कितने सामान की चोरी गई है यह कहा नही जा सकता जब तक दोनों घरों के मकान मालिक नही आती है। तब तक एएसआई ने एक नया ताला मंगा कर फिर से घर में ताला लगाया। हरिहरपुर पुलिस के द्वारा मामले छानबीन किया जा रहा है।
30 total views, 2 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021