सगमा से राम मनोज मिश्र की रिपोर्ट
सगमा । गढ़वा । सगमा प्रखंड के स्वास्थ उपकेंद्र सोनडिहा के एएनएम नीलम सिंहा का कहना है कि हमारे स्वास्थ्य उपकेंद्र मे महीना में लगभग 5 या 6 डिलीवरी होता है. नदी में पुल नहीं होने के कारण मरीजो को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उनका कहना है कि जब मैं किसी ममता वाहन को सूचित करती हूं तो वो आने मे हिचकीचाते है, और मरीज अपने निजी वाहन द्वारा आकर के अपना इलाज करवाते हैं। जिस कारण मरीज ज्यादा से ज्यादा नहीं आने पाते हैं. हमारे यहां मात्र एक बेड होने के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
18 total views, 2 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021