गढ़वा | उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त ने वित्तीय वर्ष (2020- 21) के तहत मुख्य बिंदुओं यथा विभिन्न प्रखंडों में चल रही योजनाओं के समय पर पूर्ण होने, वर्मी कंपोस्ट पिट, सोक पिट, वाटर हार्वेस्टिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोट्टो हो खेल योजना, दीदी बाड़ी योजना, आवास योजना समेत अन्य की समीक्षा की।
बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रखंड वार रिमांड की विवरणी, आवास व नरेगा जॉब कार्ड एंट्री रिपोर्ट, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास व इंदिरा गांधी आवास योजना की भी समीक्षा की तथा इसमें लंबित मामलों को अपने स्तर से कार्यवाही करते हुए अति शीघ्र इन्हें पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के अलावा, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, निदेशक डीआरडीए अनिल क्लिमेंट ओड़िया, जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
23 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021