चिनिया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट
चिनिया । गढ़वा । चिनिया थाना के सब इंस्पेक्टर शाहबाज अंसारी के तबादला रंका में हो जाने के बाद राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाज सेवी फरीद खान ने विदाई के अवसर पर शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। वही मौके पर भाजपा नेता कपिल प्रसाद, बन्धु राम, सहित कई लोगों ने तोहफे देकर विदाई की। मौके पर सब इंस्पेक्टर शाहबाज अंसारी ने कहा कि चिनिया के लोग हमेशा याद रहेगें यहां के लोगों से बहुत स्नेह व प्रेम मिला जो हमेशा याद रहेगा। वहीं मौके पर कपिल प्रसाद ने कहा कि इन्हें जाने से हम सभी को कमी महसूस होगी इनके जैसे करतव्यनिष्ठा व लगनशील तत्पर पदाधिकारी आज समाज की जरूरत है। जिससे आम लोगों को सुरक्षा मिले सब इंस्पेक्टर शाहबाज अंसारी को यहां से तबादले होने के बाद लंका चले जाने से यहां के लोगों को काफी कम खलेगी ।
23 total views, 2 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021