केतार से इम्तेयाज आलम की रिपोर्ट
केतार । गढ़वा । केतार प्रखंड अंतर्गत बलिगढ़ पंचायत सचिवालय के प्रांगण में जागृति युवा सेना परिषद के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता एवं साफ सफाई अभियान चलाया गया। पूरे पंचायत सचिवालय परिसर को जागृति युवा सेना के द्वारा साफ सफाई की गई। गौरतलब है कि आज 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था।
स्वामी विवेकानंद जी को युवाओ के आदर्श थे।भारतीय जन के लिए विशेषकर उनका दी हुई नारा “उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति होने तक मत रुको”को आदर्श मानकर आज के युवा पीढ़ी उन्ही से प्रेरणा मानकर समाज मे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते है। जिसको लेकर युवाओं ने साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
इस मौके पर जितेंद्र विश्वकर्मा,मुन्ना पाल, मुकेश पाल,रवि शंकर गुप्ता सहित केतार प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों युवा साथी उपस्थित थे।
21 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021