कांडी। गढ़वा। प्रखंड अंतर्गत 16 पंचायतों में से सिर्फ 9 पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए प्रखंड के 16 पंचायतों में से 9 पंचायत का ही चयन किया गया है। अन्य सात पंचायतों को इससे वंचित रखा गया है।
नाराजगी जाहिर करते हुए सरकोनी पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मीना देवी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अन्य सात पंचायतों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा।
कहां की इसके लिए बीडीओ, एसडीओ व उपायुक्त से लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो मैं आत्मदाह तक करूंगी।
एक ही प्रखंड में नो पंचायत का चयन व सात पंचायतों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
26 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021