भवनाथपुर से सोनू चौबे की रिपोर्ट
भवनाथपुर । गढ़वा । पंचायत समिति सदस्य सह वार्ड सदस्य संघ भवनाथपुर का बैठक भवनाथपुर हाईस्कूल के प्रशाल भवन में आयोजित किया गया। सभी पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य ने पूर्व के रघुवर दास सरकार को कोसते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य को मिलने वाला मानदेय को बन्द करने का कार्य किया है। जिसके चलते आज तक उपरोक्त पंचायत प्रतिनिधियों का लगभग 45माह का मानदेय बकाया है।
वर्तमान सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत को बरकरार रखने के लिए प्रधान कार्यकारी समिति गठन करने के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आभार व्यक्त किया है। साथ ही संघ ने पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के बकाए मानदेय भुगतान करने एवं उपरोक्त को सम्मान जनक पेंशन देने की मांग वर्तमान सरकार से करने का निर्णय लिया है।साथ ही संघ द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से जल्द मिलकर पंचायतों में क्रियान्वित किए गए योजनाओं की जानकारी मांगने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर,सचिव नंदू विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष वकील अंसारी , शशी दुबे ,गुड़न देवी, बसंती देवी, प्रमिला देवी, प्रयाग राउत, बिजय ऊंराव, विशेश्वर यादव,उमेश ठाकुर,अजय राम, मनोज चौबे, ,बाबूलाल चेरो सहित कई पंसस एवं वार्ड सदस्य मौजूद थें।
25 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021