भवनाथपुर से सोनू चौबे की रिपोर्ट
भवनाथपुर । गढ़वा । चपरी निवासी आलोक कुमार के 2 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार रविवार को सुबह अपने घर के छत से नहाने के क्रम मे गिरकर घायल हो गया. घायल अवस्था मे उसे ईलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार लक्की की माँ धूप मे उसे नहाने के लिए छत पर लेकर आयी इसी दौरान बच्चा छत से गिरकर घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया की छत से गिरने पर बच्चे की खोपड़ी हड्डी फ्रैक्चर हो गया. इसलिए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है.
26 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021