केतार से इम्तेयाज आलम की रिपोर्ट
केतार । गढ़वा । केतार प्रखंड अंतर्गत परसोडीह पंचायत एवं पाचाडुमर के सोन तटीय इलाका कधवन,खैरवा,बिजडीह,कोसदिहरा गांव के लगभग दो दर्जन भूमिहीन परिवार का बन रहे अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास को रेंजर अजित कुमार सिंह के द्वारा जंगल की भूमि बताकर आवास निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की हिदायत देते हुए रोक लगा दी है।और दोबारा आवास कार्य शुरू करने पर एफआईआर करने की बात कही है।
जिसे लेकर सोन तटीय गांव के सैकड़ो आवास लाभुक उग्र रूप से आक्रोश दिखे।विदित है कि परसोडीह पंचायत अंतर्गत कधवन गांव में सत्र 2020-21में आवास मिला था। लगभग दो माह के अंतराल में लाभुको के द्वारा लिंटल लेवल तक का कार्य कराया गया। लाभुक दूसरे किस्त एवं तीसरे क़िस्त की राशि आने की इंतजार में लगातार निजी खर्च से आवास कार्य चालू रखे है।
परंतु इसी बीच जंगल विभाग के कर्मियों के द्वारा विभागिय भूमि बताकर आवास कार्य करने पर रोक लगा दिए है।जिसे आवास लाभुको में काफी आक्रोश व्याप्त है।
24 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021