कांडी से अरुण कुमार चौबे
कांडी। गढ़वा। अंचल के एक राजस्व कर्मचारी की ओर से खुलेआम रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है।
इसका खुलासा बलियारी पंचायत के सोनपुरा गांव निवासी कृष्णा राम ने शनिवार को मीडिया के सामने की। कृष्णा राम ने बताया कि जमीन का म्यूटेशन कराने कांडी अंचल के राजस्व कर्मचारी इंदेश्वर बैठा से संपर्क किया तो श्री बैठा केवाला देखने के बाद पंद्रह हजार रुपए की मांग की। इतनी मोटी रकम नहीं दे पाने की बात कहने पर इंदेश्वर बैठा ने कागजात फेंकते हुए कहा कि अब एक लाख दोगे तो भी तुम्हारा काम नहीं होगा। इस संबंध में हल्का कर्मचारी इन्द्रेश्वर बैठा ने कहा कि पहले तो उक्त जमीन उनके हल्का की नहीं है। दूसरे वह पासवान की जमीन है। जो सीएनटी ऐक्ट के तहत आता है। जिसका म्यूटेशन हो ही नहीं सकता। मैंने कहा है कि लाखों खर्च करने के बाद भी इसका म्यूटेशन नहीं हो सकता। रिश्वत मांगने की बात गलत है।
48 total views, 2 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021