धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड के रक्सी पंचायत के प्रगाण में सामाजिक अंकेक्षण इकाई के द्वारा VRPWD झारखण्ड ग्रामीण विकास विभाग के द्वरा पंचायत के चार मेंबर को चयन किया गया।जिसका अध्यक्षता पंचम यादव ने किया। जो कि रक्सी पंचायत के चार गांव से एक एक मेंबर को आमसभा कर के लोगो के सर्वसहमति से चुनाव किया गया। जिसमे रक्सी से विनोद प्रजापति, कदवा से उर्मिला देवी,धोबनी से बलवंत यादव, कुम्बा कला से रुवी देवी को चुना गया । चयनित vrpwd का कार्य पंचायत के मजदूरो का डिमांड का संग्रहित कर विकास द्वरा मुहैया वाट्सएप नम्बर पर भेजना है पंचायत के नरेगा से सभी कार्य को निगरानी करना है। पंचायत के राजा खान ,सलेश यादव, जटु प्रजापती, धर्मेन्द्र यादव, अशोक यादव, बिपिन यादव, अरुण प्रजापति , अनिल प्रजापति, सिवलोचन प्रजापति, संतोष राम , मंगल यादव,तुलसी यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
31 total views, 2 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021