धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड के रक्सी गांव मे कुल 12 उपभोक्ताओ का विद्युत कनेक्शन सहायक सदाम हुसैन व विद्युत कर्मी मुमताज अंसारी ने काट दिया है। जानकारी देते हुए सहायक सदाम हुसैन ने बताया की विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली का बील पांच से दस हजार तक हो गया है। और उन्होने बील का भुगतान नहीं किया है। वैसे उपभोक्ताओं को पूर्व में कई बार बील जमा करने के लिए अपील किया गया था।
जिसके बाद भी उन्होने बकाया बिजली का बील जमा नहीं किया है जिसके बाद उक्त लोगों का कनेक्शन काट दिया गया है। कर्मियों ने यह भी बताया बिजली का बील जमा नही करने वालों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा।
37 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021