मझिआंव से सूरज प्रकाश की रिपोर्ट
मझीआंव । गढ़वा । बिजली बकायेदारों से बिल वसूले जाने को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मझीआंव, बरडीहा, कांडी प्रखंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता कामेश्वर ठाकुर ने दी है। उन्होंने बताया कि अभिलंब बकायादार अपना बिजली बिल जमा कर दें अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
कहा कि जिन बकाया दार पर कार्रवाई होगी। उसकी पूर्ण जिम्मेवारी बिजली उपभोक्ता को होगी। क्योंकि बार-बार बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चलाने से अभी भी बिजली चोर बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में बिजली चेकिंग के अभियान पकड़े जाने पर वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
39 total views, 1 views today
Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021