रमकंडा से अरुण कुमार की रिपोर्ट
रमकंडा । गढ़वा । रमकंडा प्रखंड अंतर्गत रक्सी पंचायत के बेलवादामर निवासी कपिलदेव राम की मौत पिछले दिनों हो गई थी।
निधन की सूचना पाकर मंत्री सह विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार प्रखंड कमेटी के द्वारा प्रखंड कमेटी के लोग पीड़ित परिवार के यहां पहुंच कर 50 केजी चावल एवं 10 केजी आटा , एवं सहयोग राशि प्रदान करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दीवाने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मौके पर उपस्थित झामुमो के रक्सी पंचायत अध्यक्ष रामाकांत राम, जनेश्वर सिंह, निरंजन यादव, नागेश्वर सिंह, मिंटू राम सहित पीड़ित परिवार के परिजन उपस्थित थे।
49 total views, 1 views today