गढ़वा : हाई स्कूल शिक्षकों ने बताया कि बगल के ही जिला लातेहार में और कहीं-कहीं नियुक्ति प्रक्रिया कर दी गई है उसके बाद भी गढ़वा जिला में हाई स्कूल सफल शिक्षक का नियुक्ति में हो रहे विलंब को लेकर सफल शिक्षक ने जिलाधिकारी से मिलकर नियुक्ति कराने की स्थिति परिस्थिति को जाना। जिलाधिकारी ने इस बात से आश्वस्त किया की जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर हम लोग इस पर विचार विमर्श करेंगे। जिलाधिकारी के पास जाने वाले सफल शिक्षक में देवेंद्र राम, प्रवीण कुमार, संजीत कुमार ,ओम प्रकाश गुप्ता, रिंकू पासवान, उदय कुमार रवी, के साथ साथ काफी संख्या में सफल शिक्षक उपस्थित थे। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी गढ़वा के पार्क में सभी सफल हाई स्कूल शिक्षक ने नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे विलवंता को लेकर नाराजगी जताई थी।
204 total views, 1 views today
Latest posts by डंडई रिपोर्टर - चुनमुन चौधरी, Mo.- 8521448647 (see all)
- डंडई(गढ़वा) : जरही के एक यूवक को बनारस में हुई मौत, पूरे गांव में छाई मातम - 21/02/2019
- रमना(गढ़वा) : हारादाग कला निवासी विनेशर चौधरी के घर में लगी आग,पचास हजार का सम्पति जलकर हुआ खाक - 19/02/2019
- डंडई(गढ़वा) : असमाजिक तत्वों ने नवप्राथमिक विद्यालय गयाडीह के कार्यालय का कागजात जलाकर किया खाक - 18/02/2019