Latest posts by Talash TV ...... (see all)

आपसी समन्वय से काम करें स्वास्थ्य एवम आईसीडीएस: उपायुक्त
.
उपायुक्त ने की स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग की समीक्षा
इंद्रधनुष 3.0 की आज से शुरुआत, सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं: उपायुक्त
92 प्रतिशत स्वास्थ कर्मियों ने लिया कोविड-19 टीका
मेदिनीनगर | पलामू | जिले को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध 99.98 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, जो कि सराहनीय है। इसी तरीके से समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उक्त बातें उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने कही। वे आज दिनांक 22 फरवरी 2021 को समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
बैठक में मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीता चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध अब तक सिर्फ 43% लक्ष्य को पूर्ण किया गया है। जिसका एक कारण सीडीपीओ ऑफिस में कर्मियों की कमी है। उपायुक्त ने प्रखंड विकास कार्यालय तथा अंचल कार्यालय से कर्मियों को सीडीपीओ ऑफिस में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दिए गए लक्ष्य को 15 मार्च 2021 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। ।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीता चौहान ने बताया कि अब तक 43 बच्चों का इलाज कुपोषित ट्रीटमेंट सेंटर में किया जा चुका है। वही टीका करण के संदर्भ में उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं गंभीर रूप से बीमार महिलाओं को छोड़कर सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने इंद्रधनुष योजना के तहत सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 22 फरवरी से 15 दिनों तक चलने वाले प्रथम चरण तथा 22 मार्च से 15 दिनों तक चलने वाले दूसरे चरण के दौरान जिले के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को गर्भवती महिलाओं के पहले रजिस्ट्रेशन से लेकर उनके डिलीवरी तक को ट्रैक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने विटामिन ए सप्लीमेंट, क्षेत्र में सहिया के द्वारा वितरण करवाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने बताया कि वर्तमान में दूसरे राज्यों से कोरोना के दूसरे स्ट्रेन की खबर आ रही है। ऐसे में जरूरी यह है कि लोग सतर्क रहें एवं पहले की तरह ही मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य रूप से करें।
बैठक में उपायुक्त सह जिला गन्ना अधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीता चौहान, डीआरसीएचओ डॉ० अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद, मनातू, विभिन्न प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ ग्रामीण तथा चैनपुर, महिला पर्यवेक्षिकाऐं, जिला समन्वयक जीशान अहमद, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
22 total views, no views today