सगमा । गढ़वा ।सगमा प्रखंड के बैलिया गांव निवासी कुदरत अंसारी कि पुत्री की जहर खाने से से दर्दनाक मौत हो गई। चर्चा है कि ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग विगत छः माह पुर्व मृतिका शजरूम बीबी की शादी धुरकी के तुफैल अंसारी से हुई थी ।
सदर अस्पताल गढ़वा में मृतिका का पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव मायके सगमा में पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मौके पर जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव व ग्रामीण पुलिस गुलाब पासवान आदि भी मौजूद देखे गए।
सगमा । गढ़वा । सगमा प्रखंड के बीरबल पंचायत के मुखिया पति, उप मुखिया इशहाक अंसारी, विगत 10 वर्षों से कार्यकाल संभाले हुए हैं ।
जिसके अंतर्गत बैलिया गांव निवासी प्रभा देवी पति शंकर शाह का कहना है, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत SECC डाटा 2011 के अंतर्गत मेरे पत्नी का नाम अंकित है, जिसमें मेरा id नंबर JH1178507 है । जो राशन कार्ड द्वारा बेनिफिसीरी डाटा बनाया गया है , जिसमें प्रभा देवी पिता सुदामा साह , पुत्र नागेंद्र , विरेंद्र पुत्री काजल कुमारी का नाम अंकित है ।
मैं जिला प्रखंड पंचायत में बार-बार गया लेकिन सभी लोग आश्वासन दिए, मैं आपको बताना चाहता हूं कि क्रम संख्या हमसे ऊपर और नीचे कुछ लोगों का PMAY आवास बन चुका है ।
आपको बताते चलें कि शंकर साह एक गरीब बेरोजगार, असहाय और दूसरे का काम करके अपना और अपने परिवार का जीवीका पार्जन करते हैं ।
सगमा । गढ़वा । सगमा प्रखंड के स्वास्थ उपकेंद्र सोनडिहा के एएनएम नीलम सिंहा का कहना है कि हमारे स्वास्थ्य उपकेंद्र मे महीना में लगभग 5 या 6 डिलीवरी होता है. नदी में पुल नहीं होने के कारण मरीजो को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उनका कहना है कि जब मैं किसी ममता वाहन को सूचित करती हूं तो वो आने मे हिचकीचाते है, और मरीज अपने निजी वाहन द्वारा आकर के अपना इलाज करवाते हैं। जिस कारण मरीज ज्यादा से ज्यादा नहीं आने पाते हैं. हमारे यहां मात्र एक बेड होने के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सगमा | गढ़वा | प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम में सोमवार से धान क्रय केंद्र मे की खरीदारी शुरू कर दिया गई है. क्रय केन्द्र का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि बब्लु ठाकुर, राजेश बैठा, धर्मजीत यादव, जिला परिषद ऩन्द गोपाल यादव, मुखिया नारायण दास यादव, भाजपा मंडल दिलीप यादव आदि कई लोगों ने सयुक्त रुप से नारियल फोड़कर व फिता काट कर किया.
बताते चलें कि झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत मिले. यह किसानों के हित के लिए है. धान कीमत 20 रुपए 50 पैसे हैं. मौके पर रुपेश तिवारी, डिपो इंचार्ज दिनेश कुमार, नीरज कुमार, भाजपा नेता राजेंद्र यादव, ग्रामीण जनता उपस्थित थे.
सगमा । गढ़वा । पलामू सांसद विष्णु दयाल राम का तूफानी दौरा प्रखंड सगमा,घघरी, बीरबल पंचायत में जनसभा आयोजित करते हुए उन्होंने कहा कि मलिया नदी बाईपास पुल विगत 5 माह से रुका हुआ बुद्धा पेंशन हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए आगे बताते चलें की कोरोना वैक्सीन एवं कृषि बिल पर प्रकाश डालते हुए सभी जनता को आश्वासन दिए उपस्थित रघुराज पांडे प्रखंड सगमा के जिला पार्षद नंद गोपाल यादव ब्लॉक प्रमुख पति अजय शाह एवं सभी ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
गढ़वा । उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा जियाउल अंसारी के द्वारा संयुक्त क्षेत्र निरीक्षण हेतु सगमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इससे पहले गढ़वा में प्रतिनियुक्त सभी प्रशिक्षु उप समाहर्ता को सगमा प्रखंड में आमंत्रित किया गया तथा सगमा प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रखंड कार्यालय में चल रहे सभी विकास योजनाओं यथा मनरेगा, पीएम आवास, भीमराव अंबेडकर आवास इत्यादि की संक्षेप में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक उप विकास आयुक्त गढ़वा श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के द्वारा कार्यालय कर्मियों को सुचारू रूप से कार्यालय चलाने हेतु कई निर्देश दिए गए तथा उन्हें समय पर आने व सभी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका ससमय समस्याओं का निवारण करने की बात कही। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनों को किसी भी प्रकार की समस्या को जल्द से जल्द समाधान करे। उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों एवं लापरवाह कर्मियों, अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही।
उक्त समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, प्रखंड पदाधिकारी गढ़वा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सगमा एवं अन्य उपस्थित थे।
धुरकी । सगमा । गढ़वा । प्रखंड मुख्यालय स्थित, भैया रूद्र प्रताप देव हाई स्कुल, कपूरी चौपाल कटहर कला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शारदा, पुत्तुर, सोनडीहा, बीरबल, घघरी, चैनपुर, दुसैया, सर्वेश्वरी समूह आश्रम मकरी स्थित पूजा पंडाल समेत कई जगहों पर कलश स्थापना के साथ संपुट नवरात्र पाठ का शुभारंभ हुआ। नवरात्र के प्रथम दिन लोगों ने अपने अपने घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित कर जगतजननी मां दुर्गा का आह्वान किया। घरों के साथ-साथ विभिन्न पूजा पंडालों में कलश स्थापित कर नवरात्र पाठ का आयोजन किया गया है। नवरात्र प्रारंभ होते ही पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। लोगों ने कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिये मां जगदंबे से प्रार्थना की। कुछ लोगों के द्वारा स्वयं नवरात्र पाठ किया जा रहा है, तो कुछ लोग विद्वान आचार्यो से नवरात्र पाठ करा रहे हैं। मवि शारदा में पुरोहित सतीश पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही सामाजिक दुरी का पालन करते हुए ही पूजा अर्चना कराया जा रहा है।
बता दें कि यहां मां दुर्गा की पूजा, हर साल बड़े ही धूमधाम से होती थी परंतु इस साल कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा समिति द्वारा सादगी के साथ शारदीय नवरात्र में आने का निर्णय लिया गया है। नवरात्र शुरू होते ही पुरे प्रखंड वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। चारों तरफ मधुर साउंड में बज रहे भक्ति गीत से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। मधुर आवाज में बज रहे भक्ति गीत एवं वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा प्रखंड भक्तिमय है। इस दौरान जय माँ काली कमिटी के अध्यक्ष आनंद यादव, एंव प्रधान पुजारी राजकिशोर यादव ने श्रद्धालुओं से अपील किया है, कि कोरोना महामारी को देखते हुए एंव शोशलडिस्टेंसिंग पलन करते हुए ही सभी श्रद्धालुओं नवरात्र करे। इस मौके पर राहुल कुमार यादव, अर्पण यादव, ओम प्रकाश बैठा, श्रीकांत यादव आशीष यादव, अमित कुमार रजक,विकाश कुमार, अवनीश कुमार, मनोरजन कुमार, राकेश कुमार समेत कमिटी के सभी सदस्य के लोग शामिल थे।
धुरकी । सगमा । गढ़वा । धुरकी थाना अंतर्गत बीरवल गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने सीशम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की मृतक युवक शकील अंसारी पिता जाकीर अंसारी ने बताया कि उसका बेटा शकील गत मंगलवार को घर से भोजन करने के बाद शाम करीब चार बजे निकला था। उसके बाद से कोई पता नही चला। वहीं अचानक सुबह में गांव के ही ग्रामीणों के द्वारा देखा गया कि उसका शव सीशम के पेड़ में फांसी के फंदे से झुलता हुआ देखा गया। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली। वही घटनास्थल पर थाना प्रभारी व पीएसआइ रौशन कुमार, एएसआइ आलोक कुमार के साथ पहूंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। वही इस घटना को देखने के लिए गांव में ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी.
धुरकी । सगमा । गढ़वा । सगमा प्रखंड में भाई बहना का रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार क्षेत्रों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सावन पूर्णिमा के अंतिम सोमवार को मनाया गया उक्त त्यौहार वैश्विक बीमारी कोरोना पर भी भारी पड़ गया ।उस दौरान उनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का भी परवाह नहीं किया गया । बहना ने दूर-दूर से अपने भाई के घर पहुंच उनके कलाई पर पवित्र राखी बांधी। उससे पहले दीप प्रज्वलित कर उन्हें दीर्घायु होने की कामना की । इस दौरान राखी बांधने को लेकर बहना में काफी उमंग देखा गया। सोमवार को अहले सुबह होते ही वह उसकी तैयारी में लग गई । साथ ही सगमा प्रखंड की सभी सड़कें सुबह से शाम तक दिन भर गुलजार रहा ।साथ मिठाई की सभी दुकानें भी सजी रही ।उक्त दुकानों पर ग्राहकों का अच्छा खासा देखने को मिला वहीं राखी बांधने के बाद कई भाइयों के द्वारा अपनी बहनों को कई तरह के गिफ्ट भी किया गया । भाई का गिफ्ट प्राप्त करते ही एक दो बहना भावुक भी हो गई ।इस बीच बहना सिमा कुमारी ,रानी कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी,बताती है कि भाई और बहन का अटूट प्रेम से बड़ा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है ।वहीं मिले गीफ्ट को उन्होंने भाई का गहरा प्रेम बताया । साथ ही कहा कि मेरे भाई हर समय दीर्घायु बनकर रहें ताकि मैं हर रक्षाबंधन के त्यौहार में उनकी कलाई पर पवित्र राखी बांधति रहूँ ।
>मनीष कुमार को विधानसभा में प्रतिनिधित्व का मौका जरूर मिलना चाहिए : नन्दगोपाल
डंडई | सगमा | गढ़वा | भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी मनीष कुमार के द्वारा सगमा प्रखंड के ग्राम सोनडीहा निवासी सोनू पासवान व राहुल पासवान की माँ उन्ना कुंवर के निधन के बाद उनके श्राद्ध कार्य हेतु संपूर्ण सामाग्री देकर सहयोग किया गया एवं दोनों भाइयों को दुख सहने की ढांढस बांधते हुए उन्हें भविष्य में हर तरह का सहयोग करने का विश्वास दिलाया ।
लोगों ने कार्य का किया सराहना
लोगों ने कार्य का सराहना करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी मनीष कुमार को साथ देने का शपथ लिया ।वहीं सगमा प्रखंड के जिला पार्षद नन्दगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव के समय बहुत राजनीतिक बहुत सारे लोगों दिखते हैं और गरीबों को झूठा बातों के आश्वासन देकर उनके वोटों को लूट लेते हैं । और जब उन पर मुसीबत आता है तो झांकने भी नहीं आते हैं लेकिन आज मनीष कुमार का जो चर्चा है,वो सचमुच भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता के लिए गर्व की बात है क्योंकि वे हमेशा सभी गरीब एवं असहाय लोगों के दुख सुख में शामिल रहते हैं और उनका हर संभव सहयोग करते हैं। इसलिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे व्यक्ति को प्रतिनिधित्व का मौका मिले और ऐसे लोग प्रतिनिधि बने जिसका जनता सुख दुख में लाभ ले सके।
मनीष कुमार ने भी बताए अपना चुनावी उद्देश्य
वहीं उन्होंने बताया कि मैं गरीब एवं असहाय लोगों का सहयोग चुनावी उद्देश्य की पूर्ति के लिए नही, बल्कि निः स्वार्थ भाव से करता हूं क्योंकि मुझे ऐसा करने से मुझे शांति और लोगों से आशीर्वाद मिलती है ।साथ ही भावी विधायक प्रत्याशी मनीष कुमार ने बताया की मुझे राजनीतिक के लिए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र को चुनने का मुख्य वजह है कि मेरा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है और मेरा उद्देश्य अपना विधानसभा को पूरे झारखंड के सबसे शिक्षित क्षेत्र बनाकर एक अलग पहचान दिलाना है। मौके पर ताराचंद उर्फ दीपक यादव,गोपाल पासवान,नन्दू पासवान, बिहारी पासवान, श्रवण पासवान, पंकज कुमार चन्द्रवंशी, सुनील कुमार ठाकुर, दौलत यादव,सोनू पासवान आदि के साथ सैकडों लोग उपस्थित थे।
सगमा(गढ़वा) : प्रखंड के अंतर्गत सगमा शारदा कटहर कला पुतूर सोंनडीहा,बिरबल, झुनका, मकरी घाघरी चैनपुर बैलिया समेत विभिन्न गांव के शिवालयों सर्वजनिक संस्थानों पर तथा अपने अपने घरों में महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक हरितालिका तीज व्रत रखकर पूजा अर्चना की। तीज पर्व को ले महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा तथा पूजा अर्चना की। वहीं पर्व को लेकर मां पार्वती और भोलबाबा की भी आराधना की। बता दें कि इसे हरतालिका व्रत के रुप में भी जाना जाता है। इस अवसर पर कथावाचक पंडित ने बताया कि माता पार्वती बचपन से ही भगवान शिव को अपना पति बनाना चाहती थी मगर माता-पिता ऐसा नहीं चाहते थे युवा होने पर पार्वती ने अपने सहेलियों के साथ वन में जाकर भगवान शंकर की घोर तपस्या की। तपस्या करते कई वर्ष बीत गए मगर भगवान प्रसन्न नहीं हुए। भाद्र महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान शंकर के मिट्टी और बालू की प्रतिमा बनाकर माता पार्वती ने व्रत रखकर पूर्ण विधि विधान केेेे साथ भगवान की पूजा की जिससे भगवान प्रसन्न हो गए एवं प्रसन्न होकर माता को दर्शन दिया एवं वरदान मांगने को कहा वरदान के रूप में माता पार्वती ने भगवान शंकर से स्वयं को पति के पत्नी के रुप में स्वीकार करने तथा हर जन्म में आप ही मेरे पति बने ऐसा वरदान लिया। और उन्होंने नेे कहा कि शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को व्रत रखकर विधि विधान के साथ पूजा करने से सुहागिनों का सुहाग अमर हो जाता है, ऐसा भी वरदान माता पार्वती को भगवान शंकर से दिया था।
धुरकी / सगमा(गढ़वा) : नवजवान संघर्ष मोर्चा प्रखंड कमिटी सगमा के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पुर्व सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में बूथ संख्या 378 पुराने लोग के रखते हुए. नवजवान संघर्ष मोर्चा के लिए महिलाओं में भी बढ़-चढ़कर अपना पार्टी के विकास कार्य देखते हुए 378 बूथ लिड करने के लिए सदस्य बने. इस दौरान पार्टी के घघरी पंचायत प्रभारी धर्मजीत यादव ने कहा की हमारे क्षेत्रीय विधायक सह पार्टी के सुप्रीमों भानु प्रताप शाही के द्वारा अबतक जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह सभी कार्य क्षेत्र वासियों के जनहित को देखते हुए हुआ है. उन्होंने कहा की इनसे पुर्व मे जितने भी विधायक इस क्षेत्र से चुनाव जीतकर गए थे. उन्होने जनहित के कार्यों को नजर अंदाज करके सिर्फ पांच साल के अपने विधायकी के कार्यकाल मे सत्ता का सुख भोगने मे मशगूल रहे। उन्होने कहा की हमारे विधायक शाही ने चुनाव जीतकर सबसे पहले चुनाव प्रचार के दौरान जो भी वादा क्षेत्र के लोगों से किया था तथा ग्रामीणो ने विधायक से जो मांग किया था. जैसे पुल, पुलिया, सड़क, सिंचाई के लिए तालाब व नाहर पक्कीकरन, विद्युतीकरन व प्राथमिक शिक्षा के बाद माध्यमिक शिक्षा के लिए मध्य विद्यालय से उसे उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा व निर्माण कराना गांव व टोलों मे पीसीसी सड़क, कालीकरन सड़क का निर्माण वे लगभग सभी वायदे अपने कार्यकाल मे पुरा करने के लिए विधानसभा मे अपनी मांगों को मुख्यमंत्री से मनवाने के लिए उन्होंने जोरदार तरीके से उठाया तथा उसे धरातल पर उतारने का कार्य उन्होंने किया है।मैके पे बीरबल पंचायत अध्यक्ष पारसनाथ यादव ,धर्मेंद्र यादव, मणि शंकर विश्वकर्मा, संतोष प्रजापति, अयोध्या विश्वकर्मा, लाल गुप्ता, रानी देवी, रेणु देवी, कुंती देवी, कंचन देवी, आदि उपस्थित थे।
सगमा(गढ़वा) : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा गांव में 25 लाख की लागत से बनने वाली उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास दिन मंगलवार को विधायक भानु प्रताप शाही एंव प्रमुख प्रतिनिधि अजय साह, सोनडीहा ,मुखिया सरीता देवी ,ने नारियल फोड़कर व शिलापट पर्दा का फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बिच में संबोधित करते हुए विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि ईस स्वस्थ केन्द्र को बन जाने से हजारों लोगों को इलाज के लिए पास ही सुविधा मिल जाएगी। सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में विस्तार को लेकर काफी गंभीर है। हर समय स्वास्थ्य सुविधा एवं दवा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा सोनडीहा बैरिया मकरी होते हुए बेलाश पुर तक रोड बनवाने के बाद ही उस एरिया में बोट मांगने जाउंगा मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए ही भाजपा का साथ दिया हु ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो सके उन्होंने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि महलों में रहने वाले लोग गरीब गुरबों का हाल क्या जानेंगे विपक्षियों ने क्षेत्र में विकास के कार्य देख कर घबड़ा गए हैं अभी तो यह छोटा झांकी है अभी बहुत कुछ करना बाकी है मैं झुठा शिलान्यास नहीं करता हूं मैं कहता हू वह करता हूं। बहुत जल्द ही उटमही नदी से पुतूर सोण्डीहा बिरवल होते हुए मकरी तक ग्यारह करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पकी नहर का शिलान्यास करुंगा ताकि ईस गांव के सभी लोगों के खेतों तक पानी पहुचेगी इस मौके पर जिप सदस्य नन्दगोपाल यादव पार्टी के महासचिव अनिल चौबे, प्रखंड प्रभारी राकेश चौबे, लल्लू ठाकुर, संतोष जयसवाल, विकास जयसवाल, दिलीप यादव,धर्मजीत यादव ,सुधीर यादव, राजेश बैठा, धर्मेन्द्र यादव, पारसनाथ यादव, राजू गुप्ता समेत बड़ीसंख्या में लोग मौजूद थे .
सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के लोलकी घाट के समीछ मंगलवार को सड़क दुघर्टना में दो लोग घायल हो गए. घायल अवस्था में मोर्चा नेता दिलीप कुमार यादव ने दोनों घायलों को समुदायक स्वास्थ केन्द्र धुरकी में भर्ती कराया. जानकारी अनुसार धुरकी थाना क्षेत्र के करवा पहाड़ निवासी हमीद अंसारी व गनयारी कलां निवासी अर्जुन तुरियां बाइक से सवार होकर धुरकी से नगर उंटारी की ओर जा रहें थे. इसी बीच लोलकी घाट के समीप अनियमित हो कर बाइक गिर गया .जिससे दोनों स्थाई रूप से धायल हों गए धायल अवस्था में दोनों घायलों को समुदायक स्वास्थ केन्द्र धुरकी में भर्ती कराया गया.