Latest posts by Talash TV ...... (see all)
- बिशुनपुरा । गढ़वा । युवा समाजसेवी ने शिव मंदिर निर्माण लिए आये आगे, दिए 11 हजार रु चंदा - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती - 23/01/2021
- भवनाथपुर । गढ़वा । धान बेचने हेतु किसान से ज्यादा बिचौलिये कराए हैं निबंधन: चन्दन ठाकुर - 23/01/2021
बिशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड के युवा समाजसेवी असगर हुसैन लगातार गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। समाजसेवी असगर हुसैन की टीम लगातार पंचायत के मोहल्ले में पहुंचकर गरीब असहायों के बीच कम्बल वितरण कर रहें है. वही एक बार फिर युवा समाजसेवी असगर हुसैन ने सराहनीय पहल पेश किए है. कोचेया गांव में शिव मंदिर निर्माण के लिए एगारह हजार रु सहयोग राशि दी है। आपको बता दें कि समाजसेवी असगर हुसैन ने पिछले दिनों अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए एक सौ एगारह बोरी सीमेंट देने की घोषणा की थी। वहीं उन्होंने अमहर पंचायत के कोचेया गांव में हो रहे शिव मंदिर निर्माण में एगारह हजार रु मंदिर कमिटी को दी है.उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कही है। इस मौके पर राजदेव प्रसाद गुप्ता, भोला प्रताप देव, दिनेस सिंह, शेलेन्द्र प्रताप देव, प्रवीण पांडेय, अयोध्या यादव, राम जी यादव, कुदुस अंसारी, अयूब अंसारी सहित कई लोग सामिल थे।
15 total views, no views today